Manure And Fertilizers MCQ In Hindi : खाद तथा उर्वरक क्विज परीक्षाओं में पूछे जानें वाला सवाल

Manure And Fertilizers MCQ , Manure And Fertilizers MCQ in Hindi ,Manure And Fertilizers Quiz , Manure And Fertilizers Quiz in hindi . 

कृषि परीक्षाओं में पूछें जानें वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्न का वस्तुनिष्ट दिया गया है जिसको आप हल करके अच्छा खासा अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है आइए हल करते है : 
Manure And Fertilizers MCQ


Question 1: वे सब प्रदार्थ जो मृदा में मिलाए जाने पर मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करते हैं तथा पौधों की बढ़वार सहायक होते हैं , कहलाते हैं ? 
A) उर्वरक 
B) खाद 
C) वर्मिकम्पोस्ट 
D) इसमें से कोई नही 
Explanation: वे सब प्रदार्थ जो मृदा में मिलाए जाने पर मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करते हैं तथा पौधों की बढ़वार सहायक होते हैं ,खाद कहलाते हैं |
Question 2: खाद के प्रकार हैं ? 
A) जैविक खाद 
B) रसायनिक खाद 
C) दोनों 
D) इनमे से कोई नही 
Explanation:  खाद के 2 प्रकार होते हैं : जैविक खाद , रसायनिक खाद | 
Question 3: जैविक खाद के प्रकार है ? 
A)  भारी जैविक खाद 
B)  संद्रित जैविक खाद 
C) A और B दोनों 
D) इनमे में से कोई नही 
Explanation: जैविक खाद के प्रकार है :  संद्रित जैविक खाद ,भारी जैविक खाद  है | 
Question 4: निम्न में से भारी खाद है ? 
A) गोबर की खाद 
B) कम्पोस्ट खाद 
C) हरी खाद 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: भारी खाद है : गोबर की खाद ,कम्पोस्ट खाद ,हरी खाद , मलमूत्र की खाद ,सीवेज स्लज आदि | 
Question 5: निम्न में से सांद्रित जैविक खाद है ? 
A) खलियां
B) खून की खाद 
C) मछली की खाद 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: सांद्रित जैविक खाद है : खलियां,खून की खाद ,मछली की खाद 
Question 6: गोबर खाद संबंधित निम्नलिखित कथन सत्य नही है ? 
A) भूमि की जलधारण क्षमता में वृद्धि होती है 
B) भूमि में वायु संचार अच्छा होता है 
C) भूमि का कटाव अधिक होता है 
D) लाभकारी जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि होती है 
Explanation: भूमि का कटाव अधिक होता है 
Question 7: गोबर खाद संबंधित निम्नलिखित कथन सत्य है? 
A) ऊसर भूमियों का सुधार होता है 
B) पौधे की संतुलित विकास होता है 
C) पौधा की जड़ों का विकास होता है 
D) उपर्युक्त सभी 
Explanation: उपर्युक्त सभी 
Question 8: गोबर खाद निम्न विधि से तैयार कर सकते हैं ? 
A) ढेर लगाकर एकत्रित करना 
B) गड्ढों में भराई करना 
C) स्वतंत्र बॉक्स में भरना 
D) उपर्युक्त सभी से
Explanation: उपर्युक्त सभी से
Question 9: निम्न में से सांद्रित खाद है ? 
A) गोबर खाद 
B) हरी खाद 
C) मल मूत्र खाद 
D) खलिया
Explanation: सांद्रित खाद खलिया है |
Question 10: निम्न में से जैविक भारी खाद है ? 
A) खलिया
B) मीट मील खाद 
C) हरी खाद 
D) मछली की खाद 
Explanation: हरी खाद जैविक भारी खाद है |
Question 11: गोबर की खाद में N की प्रतिशत मात्रा होती है ? 
A) 0.6%
B) 0.7%
C) 0.4%
D) 0.5%
Explanation: गोबर की खाद में N की 0.5 प्रतिशत मात्रा होती है
Question 12: गोबर की खाद में P की प्रतिशत मात्रा होती है ? 
A) 0.5%
B) 0.7%
C) 0.3%
D) 0.2%
Explanation: गोबर की खाद में P की 0.3 प्रतिशत मात्रा होती है |
Question 13: गोबर की खाद में K की प्रतिशत मात्रा होती है ? 
A) 0.5%
B) 0.7%
C) 0.3%
D) 0.4%
Explanation: गोबर की खाद में K की 0.4 प्रतिशत मात्रा होती है 
Question 14: भारत में FYM बनाने की प्रचलित विधि है ? 
A) ढेरी विधि 
B) संशोधित गाढ़ा विधि 
C) ट्रेच की विधि 
D) ऐडको विधि 
Explanation: ढेरी विधि  भारत में FYM बनाने की प्रचलित विधि है 
Question 15: FYM बुवाई के कितने सप्ताह पहले खेत में देते हैं ? 
A) 1- 2 
B) 2-3 
C) 3-4
D) 5-7 
Explanation: FYM बुवाई के 3-4 सप्ताह पहले खेत में देते हैं |
Question 16: वर्मीकम्पोस्ट में होता है ?  
A) N: 1.5 - 2.5% 
B) P: 1.6 - 1.8%
C) K: 1.0 - 1.5%
D) उपर्युक्त सभी 
Explanation: उपर्युक्त सभी 
Question 17: वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए केचुएं की कौन सी जातियां काम में लेते है ? 
A) इंडोजिक  
B) एपेजिक 
C) डायोजिक 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए केचुएं की एपेजिक जातियां काम में लेते है | 
Question 18:  वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है ? 
A) परिनेप्सिस ओरवेशिकोला 
B) फेरेटिमा पोस्तुमा 
C) फेरेटिमा इनलोगेटा
D) आइसिनिया फोइटिडा
Explanation:  वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए सबसे उपयुक्त आइसिनिया फोइटिडा है |
Question 19:  वर्मी कम्पोस्ट कितने दिन में तैयार हो जाता है ? 
A) 30
B) 40 
C) 60
D) 90 
Explanation: वर्मी कम्पोस्ट 60 दिन में तैयार हो जाता है  |
Question 20: वर्मीवाश में N प्रतिशत कितना होता है ? 
A) 1-3 % 
B) 1-2% 
C) 3-4%
D)8-10% 
Explanation: वर्मीवाश में N 3-4% होता है |
Question 21: वर्मिकमपोस्टिंग के लिए उपयुक्त तापमान होता है ? 
A) 20- 25 डिग्री सेल्सियस 
B) 30 - 35 डिग्री सेल्सियस 
C) 40- 45 डिग्री सेल्सियस 
D) 25 -30 डिग्री सेल्सियस 
Explanation: वर्मिकमपोस्टिंग के लिए उपयुक्त तापमान 25 -30 डिग्री सेल्सियस होता है|
Question 22: खालियों की खाद बुवाई के कितने दिन बाद देते हैं ? 
A) 10 -15 
B) 20-25
C) 1-7
D) 25-30
Explanation: खालियों की खाद बुवाई के 10 -15  दिन बाद देते हैं |
Question 23: अम्लीय मृदाओं में सर्वाधिक काम में लिए जाने वाला उर्वरक है ? 
A) SSP
B) DAP
C) रॉक फॉस्फेट 
D) इनमे से कोई नही 
Explanation: अम्लीय मृदाओं में सर्वाधिक काम में लिए जाने वाला उर्वरक रॉक फॉस्फेट है| 
Question 24: क्षारीय मृदाओं में सर्वाधिक काम में लिए जाने वाला उर्वरक है ?
A) रॉक फास्फेट 
B) सुपर फॉस्फेट 
C) क्षारीय धातुमल 
D) इनमे से कोई नही 
Explanation: क्षारीय मृदाओं में सर्वाधिक काम में लिए जाने वाला उर्वरक सुपर फॉस्फेट है| 
Question 25: भारतीय मृदाओं में कौन से पोषक तत्व की कमी पाई जाती है ? 
A) Fe
B) Zn
C) Mg
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: उपरोक्त सभी 
Question 26: हरी खाद बुवाई के कितने दिन पहले देते हैं ? 
A) 15 
B) 30
C) 60
D) 45 
Explanation: हरी खाद बुवाई के 45 दिन पहले देते हैं |
Question 27: फ्रेंकिया जीवाणु नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है यह है ? 
A) सहजीवी जीवाणु 
B) मुक्त जीवी 
C) वैकल्पिक सहजीवी
D) इनमे से कोई नही 
Explanation:सहजीवी जीवाणु  फ्रेंकिया जीवाणु नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है|
Question 28: भारतीय मृदाओं में कौन से पोषक तत्व की सर्वाधिक कमी पाई जाती है ? 
A) Fe 
B) Zn 
C) Mg 
D) Co 
Explanation: भारतीय मृदाओं में Zn पोषक तत्व की सर्वाधिक कमी पाई जाती है |
Question 29: निम्न में से P घोलक जीवाणु है ? 
A) Bacillus
B) Penicillium 
C) Aspergillus 
D) उपर्युक्त सभी 
Explanation: Bacillus P घोलक जीवाणु है |
Question 30: 10 किलो बीजों को कितने राइजोबियम कल्चर से उपचारित करते हैं ?  
A) 100g
B) 200g
C) 500g
D) 1kg
Explanation: 10 किलो बीजों को 200 ग्राम राइजोबियम कल्चर से उपचारित करते हैं |
Question 31: 1 हेक्टयर मृदा में राइजोबियम कल्चर से उपचारित करते हैं ? 
A) 1 kg
B) 2kg
C) 5kg
D) 12kg 
Explanation: 2 किलों से 1 हेक्टयर मृदा में राइजोबियम कल्चर से उपचारित करते हैं |
Question 32: Phosphorus Solubilizer Microorganism से उपचारित कर सकते है? 
A) बीज उपचार 
B) पौधे की जड़ों का उपचार 
C) मृदा उपचार 
D) उपर्युक्त सभी 
Explanation: उपर्युक्त सभी 
Question 33: Azotobactor और Azospirillum से उपचारित कर सकते हैं ? 
A) बीज उपचार 
B) पौधे की जड़ों का उपचार 
C) मृदा उपचार 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: उपरोक्त सभी 
Question 34: Rhizobium शब्द किसने दिया था ? 
A) फंक ने 
B) फ्रैंक ने 
C) बीजरैंक 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: फ्रैंक ने Rhizobium शब्द किसने दिया था|
Question 35: पोषक तत्व की वो कमी जिसके लक्षण दिखाई नही देते लेकिन उपज में कमी आ जाती है , उसे कहते हैं ? 
A) विषाक्तता 
B) कमी
C) छुपी हुई भूख 
D) इनमे से कोई नही 
Explanation: पोषक तत्व की वो कमी जिसके लक्षण दिखाई नही देते लेकिन उपज में कमी आ जाती है , उसे छुपी हुई भूख कहते हैं|  
Question 36: सिलिका लाभदायक होता है ? 
A) दलहनी फसल 
B) आलू 
C) गन्ना 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: गन्ना में सिलिका लाभदायक होता है | 
Question 37: खड़ी फसल में उर्वरकों को देना कहलाता हैं ? 
A) ब्रॉडकास्टिंग 
B) प्रतिस्थापन 
C) टॉप ड्रेसिंग 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: खड़ी फसल में उर्वरकों को देना टॉप ड्रेसिंग कहलाता हैं | 
Question 38: गहरा प्रतिस्थापन काम में लेते है ? 
A) नाइट्रेट उर्वरक 
B) अमोनीकल उर्वरक 
C) पोटाशिक उर्वरक 
D) फास्फेटिक उर्वरक 
Explanation: अमोनीकल उर्वरक गहरा प्रतिस्थापन काम में लेते है | 
Question 39: टॉप ड्रेसिंग में कौन से उर्वरकों में उपयोग में लेते है  ?
A) Fe
B) P
C) K
D) N
Explanation: टॉप ड्रेसिंग में N से उर्वरकों में उपयोग में लेते है | 
Question 40: स्टार्टर घोल में अनुपात होता है ? 
A) 1:2:1
B) 2:1:1
C) 2:2:1
D) 1:2:2
Explanation: 1:2:1 स्टार्टर घोल में अनुपात होता है | 
Question 41: सिंचाई जल के साथ उर्वरकों को देना कहलाता है ? 
A) हर्बिगेशन 
B) टॉपड्रेसिंग 
C) एरियल एप्लीकेशन 
D) फर्टिगेशन 
Explanation: सिंचाई जल के साथ उर्वरकों को देना फर्टिगेशन कहलाता है | 
Question 42: निम्न में से एकल उर्वरक है ? 
A) यूरिया 
B) DAP
C) अमोनिया फॉस्फेट
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: यूरिया एकल उर्वरक है | 
Question 43: निम्न में से संयुक्त उर्वरक है ? 
A) MAP
B) DAP
C) अमोनिया फॉस्फेट
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: MAP, DAP, अमोनिया फॉस्फेट संयुक्त उर्वरक है | 
Question 44: निम्न में से पूर्ण उर्वरक है ? 
A) अमोनियम पोटेशियम फॉस्फेट 
B) DAP
C) अमोनियम फास्फेट 
D) उपरोक्त सभी 
Explanation: उपरोक्त सभी पूर्ण उर्वरक है | 
Question 45: निम्न में से Low Analysis उर्वरक है ? 
A) CAN 
B) DAP 
C) अमोनिया फॉस्फेट 
D) SSP
Explanation: SSP में Low Analysis उर्वरक है | 
Question 46: सर्वाधिक आद्रताग्राही स्वभाव का उर्वरक होता है ?  
A) निर्जलित अमोनिया 
B) अमोनिया नाइट्रेट 
C) यूरिया 
D) अमोनिया सल्फेट 
Explanation: अमोनिया नाइट्रेट सर्वाधिक आद्रताग्राही स्वभाव का उर्वरक होता है | 
Question 47: ज्वलनशील होने के कारण भंडारण के दौरान समस्या होती है ? 
A) निर्जलित अमोनिया 
B) यूरिया 
C) अमोनिया नाइट्रेट 
D) अमोनिया सल्फेट 
Explanation: अमोनिया नाइट्रेट ज्वलनशील होने के कारण भंडारण के दौरान समस्या होती है 
Question 48: सर्वाधिक अम्लीय प्रकृति का उर्वरक है ? 
A) अमोनिया नाइट्रेट
B) निर्जलित अमोनिया 
C) अमोनिया सल्फेट 
D) यूरिया
Explanation:निर्जलित अमोनिया सर्वाधिक अम्लीय प्रकृति का उर्वरक है | 
Question 49: निम्न में से कौन से उर्वरक मिश्रित नही किए जा सकते हैं ? 
A) यूरिया + CAN
B) CAN+ SSP
C) यूरिया + KCL 
D) उपर्युक्त सभी 
Explanation: यूरिया + KCL से उर्वरक मिश्रित नही किए जा सकते हैं | 
Question 50: भारत में कौन से N उर्वरक सर्वाधिक प्रचलित है ? 
A) अमोनिकल उर्वरक 
B)  नाइट्रेट  उर्वरक
C) अमोनिकल नाइट्रेट उर्वरक 
D) एमाइड उर्वरक 
Explanation: नाइट्रेट  उर्वरक भारत में कौन से N उर्वरक सर्वाधिक प्रचलित है | 

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

Percentage: 0%

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें
टेलीग्राम चैनल फॉलो करें
होम क्लिक करें

इन्हे भी पढ़े :